Refrence: इंद्रियाँ
शव्द: इंद्रियाँ
अर्थ: इन्द्रियों से मेरा तात्पर्य विषयों की जानकारी करने तथा उसके अनुसार साथ व्यवहार करने से है। इंद्रियाँ मुख्यतः से दो प्रकार की हैं, पहला-ज्ञानेंद्रियाँ और दूसरा कर्मेन्द्रियाँ। ज्ञानेन्द्रियों का कार्य वस्तुओं का विषयों के अनुसार जानकारी करना तथा कर्मेन्द्रियों का कार्य जानकारी के अनुसार व्यक्तियों और वस्तुओं से व्यवहार करना है। इन्द्रियों के माध्यम से ही शरीर जानकारी तथा व्यवहार करती हुई।