Refrence: सन्तोष

शव्द: सन्तोष

अर्थ: सन्तोष का अर्थ ‘तुष्टि’से है अर्थात् अन्ततः इच्छा की तृप्ति और इच्छा की समाप्ति। कामनाओं से मुक्त होना अथवा किसी भी व्यक्ति या वस्तु पर ममता और आसक्ति की अनुपस्थिति ही सन्तोष का होना है। सन्तोष संसार की सर्वोत्तम उपलब्धि है।