Refrence: धौती
शव्द: धौती
अर्थ: धौती का अर्थ धोने अथवा धुलने से होता है । शारीरिक शुद्धिकरण में धौती अन्तः करण की शुद्धि एवं सफाई से होता है । धौती-क्रिया के अन्तर्गत दन्त-धौती, वस्त्र धौती, वारि-धौती के साथ ही वायु-धौती भी आता है । शारीरिक शुद्धि हेतु जितनी आवश्यकता बाह्य-शुद्धिकरण की है, उससे जरा (थोड़ा) सा भी कम आवश्यकता अन्तः शुद्धि की भी नहीं है, बल्कि उससे भी अधिक आवश्यक एवं मर्यादित है ।