Refrence: नेति
शव्द: नेति
अर्थ: शारीरिक शुद्धिकरण के अन्तर्गत नेति बाह्य शुद्धि की क्रिया है। जिसके अन्तर्गत मल-विसर्जन, मूत्र-विसर्जन, स्नान, मुख प्राक्षालन, पाद प्राक्षालन आदि क्रियायें अति हैं। नेति-क्रिया से शरीर की शुद्धि होती है जिसके परिणाम स्वरूप इंद्रियाँ तथा शरीर के शेष अंगों में भी शुद्धता एवं स्वच्छता के सठ स्फूर्ति बनी रहती है, जिससे मस्तिष्क सामान्य तथा शरीर को गलत रास्ते पर नहीं भटका पता है ।