Refrence: अपरिग्रह

शव्द: अपरिग्रह

अर्थ: अपरिग्रह का अर्थ है “सम्पत्ति-संग्रह न करना”। लगभग ९०% अपराध का आधार-विन्दु सम्पत्ति संग्रह होता है और वर्तमान में संसार में चोरी, डकैती, लूट एवं घूसखोरी जैसा भ्रष्ट-अपराध भी “सम्पत्ति-संग्रह” के कारण ही हो रहा है।