Refrence: जढ़ता
शव्द: जढ़ता
अर्थ: शरीर और संपत्ती रूप जड़-जगत् में अपने चित्त को लगाकर शरीर और संपत्ति प्रधान वृति को कर लेना ही जढ़ता है। अर्थत् अपने शरीर, परिवार या शारीरिक सम्बन्धी जन तथा संपत्ति मात्र के विकास और व्यवस्था में ही अपने को लगाये रखना जढ़ता है।