Refrence: अहिंसा

शव्द: अहिंसा

अर्थ: अहिंसा हिंसा का ही विलोम शब्द हैं । हिंसा का सामान्य अर्थ हत्या से कहा और समझा जाता है परन्तु हिंसा का विशिष्ट अर्थ किसी भी जीव को किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा कष्ट देना ही हिंसा है । ठीक इसके प्रतिकूल किसी भी जीव को किसी भी प्रकार से एवं किसी भी प्रकार का भी कष्ट न देना ही अहिंसा है । अहिंसा जीव-कल्याण का सर्वोत्तम सिद्धान्त है ।